देवप्रयाग से करीब छह किलोमीटर दूर पंतगांव में भारी बारिश से ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत निर्मित पुश्ता धंस गया है जो कभी भी ध्वस्त हो सकता है।

पंतगांव में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे का लगभग 50 मीटर पुश्ता धंस गया है। हालांकि यहां वाहनों की आवाजाही चालू है लेकिन खतरे को देखते हुए यहां बैरीकेटस लगा दिए गए हैं। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग (पीडब्लूडी एनएच) खंड का कहना है कि सड़क किनारे बिजली के पोल गाड़ने के लिए खोदे गड्ढों में पानी जमा होने की वजह से हो सकता पुश्ता धंसा हो।
मंगलवार सुबह देवप्रयाग से करीब छह किलोमीटर दूर पंतगांव में भारी बारिश से ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत निर्मित पुश्ता धंस गया है जो कभी भी ध्वस्त हो सकता है। पुश्ते के धंसने से यह हिस्सा वाहनों के आवागमन के लायक नहीं रह गया है। गनीमत रही कि जब पुश्ता धंसा उस वक्त इसके ऊपर वाहन नहीं चल रहे थे।
पीडब्लूडी एचएच खंड के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि पुश्ते में पानी जाने से यह धंस गया है। इन दिनों यहां ऊर्जा निगम की ओर से पोल गाड़े गए हैं। हो सकता है कि पोल गाड़ने के लिए खोदे गए गड्ढों से पानी पुश्ते में घुसा हो। उन्होंने बताया कि जिस एजेंसी के पास यह पैच है उसको पुश्ते की मरम्मत के लिए कह दिया गया है। पुश्ता धंसने से वाहनों की आवागमन पर असर नहीं पड़ा है। यहां छह मीटर से अधिक भाग सुरक्षित है जो वाहनों के आवागमन के लिए पर्याप्त है।