अयोध्या। रामपथ से जुड़ी गलियों के रैंप को ऊंचा और लंबा कर सुविधाजनक बनाया जाएगा। शहर की खुली नालियों पर पत्थर रखकर ढका जाएगा। साथ ही क्षतिग्रस्त गलियों की मरम्मत कराई जाएगी। यह निर्देश महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी और नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने डाॅ. लोहिया और आचार्य नरेंद्र देव वार्ड में ”नगर की सरकार-आपके द्वार” अभियान के तहत भ्रमण के दौरान दिए।
बृहस्पतिवार सुबह सात बजे सीतापुर आंख अस्पताल तिराहा पर नगर निगम की टीम की मौजूदगी में महापौर व नगर आयुक्त पहुंचे। महापौर ने शिव हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद स्थानीय निवासी राकेश वैद्य के सुझाव पर हाईमास्ट लाइट लगाने का एलान किया। विनय तिवारी ने गृह कर आवासीय की जगह कामर्शियल करने की शिकायत की। इस पर मेयर ने जांच के आदेश दिए। इसके बाद पार्षद रामभवन यादव के साथ काफिला आगे बढ़ गया।