उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री पर पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार बढ़ गई है। जंतर मंतर पर दिल्ली भाजपा प्रदर्शन कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के निलंबित सांसद सरकार के खिलाफ मार्च निकाल रहे हैं।

Delhi BJP protest at Jantar Mantar on mimicry Vice President Jagdeep Dhankhar

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री पर पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार बढ़ गई है। एक तरफ जहां जंतर मंतर पर दिल्ली भाजपा प्रदर्शन कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के निलंबित सांसद सरकार के खिलाफ मार्च निकाल रहे हैं

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी समेत अन्य नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दोपहर 12 बजे से जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।
वहीं आज विपक्ष भी सरकार के खिलाफ मार्च निकाल रहा है। मार्च पुराने संसद से विजय चौक तक निकाला जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार के रवैये पर शुक्रवार यानी कल देशभर में विरोध प्रदर्शन होगा। यह मार्च निलंबित सांसदों के लिए निकाला जा रहा है। पीएम मोदी सदन में बात नहीं करते।
वहीं दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस ने बुधवार को अपने कार्यालय के बाहर विरोध- प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी नारे लगाते हुए संसद की ओर बढ़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया था।
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। देश की लड़ाई अब युवा लड़ेगा और सत्ता के घमंड को तोड़ेगा। कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने यूथ कांग्रेस के संसद घेराव में देशभर से आए हजारों युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा और युवाओं को उनका हक दिलाने के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष जारी है। प्रदर्शन के चलते पुलिस ने रायसीना रोड व जंतर-मंतर रोड समेत कई मार्गों को बंद कर दिया गया था। इससे नई दिल्ली इलाके में संसद भवन व जंतर-मंतर के आपपास के मार्गों पर सुबह से लेकर दोपहर तक जाम की स्थिति रही।
हापुड़ में उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर उबले भाजपाई
हापुड़ में भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का विपक्षियों द्वारा किए गए अपमान के विरोध में एचपीडीए चौराहा पर कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी का पुतला फूंका। इस दौरान जोरदार नारेबाजी की गई।

भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि जाट किसान परिवार में जन्में और राजस्थान के गौरव, देश के महामहिम उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के  सभापति जगदीप धनखड  का घमंडिया नेताओं ने जिस तरह उपहास किया, वो सिर्फ एक व्यक्ति या पद नही बल्कि भारतीय संविधान के अपमान की पराकाष्ठा है। इस अमर्यादित व्यवहार से पूरी संसद की गरिमा भंग हुई है।

कल्याण बनर्जी द्वारा संसद भवन परिसर के अंदर ही राज्य सभा के सभापति का अपमानजनक नकल करना, घमंडिया गठबंधन के सांसदों द्वारा ठहाके लगा कर सार्वजानिक मजाक उडाना और एक नामदार युवराज द्वारा उसका वीडियो बनाना, उस पर हंसना- ये सब दिखाता है कि इन लोगों की मानसिकता किस स्तर पर आ गई है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकर्जुन खड़गे  कह रहे हैं कि सदन में जाति की बात नहीं करनी चाहिए, जबकि राहुल गांधी स्वयं सदन में जाति की राजनीति करते हुए लंबा लंबा स्पीच देते हैं।ओबीसी समाज के खिलाफ कांग्रेस की नफरत जगजाहिर है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, जिला महामंत्री श्यामेंद्र त्यागी, सुभाष प्रधान, राजीव सिरोही, दीपक भाटी, अलका निम, विनीत दीवान, मनोरमा रघुवंशी, मनोज वाल्मीकि, प्रशांत त्यागी, राजेश अधाना, डा.पायल गुप्ता, नत्थू प्रधान, मुदित गोयल, मंजीत सिंह, प्रमोद जिंदल, जयभगवान शर्मा, संजीव शर्मा, अनिरुद्ध कस्तला, शैलेंद्र रणावत, सुयष वशिष्ठ आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand