हापुड़ में भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का विपक्षियों द्वारा किए गए अपमान के विरोध में एचपीडीए चौराहा पर कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी का पुतला फूंका। इस दौरान जोरदार नारेबाजी की गई।
भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि जाट किसान परिवार में जन्में और राजस्थान के गौरव, देश के महामहिम उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड का घमंडिया नेताओं ने जिस तरह उपहास किया, वो सिर्फ एक व्यक्ति या पद नही बल्कि भारतीय संविधान के अपमान की पराकाष्ठा है। इस अमर्यादित व्यवहार से पूरी संसद की गरिमा भंग हुई है।
कल्याण बनर्जी द्वारा संसद भवन परिसर के अंदर ही राज्य सभा के सभापति का अपमानजनक नकल करना, घमंडिया गठबंधन के सांसदों द्वारा ठहाके लगा कर सार्वजानिक मजाक उडाना और एक नामदार युवराज द्वारा उसका वीडियो बनाना, उस पर हंसना- ये सब दिखाता है कि इन लोगों की मानसिकता किस स्तर पर आ गई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकर्जुन खड़गे कह रहे हैं कि सदन में जाति की बात नहीं करनी चाहिए, जबकि राहुल गांधी स्वयं सदन में जाति की राजनीति करते हुए लंबा लंबा स्पीच देते हैं।ओबीसी समाज के खिलाफ कांग्रेस की नफरत जगजाहिर है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, जिला महामंत्री श्यामेंद्र त्यागी, सुभाष प्रधान, राजीव सिरोही, दीपक भाटी, अलका निम, विनीत दीवान, मनोरमा रघुवंशी, मनोज वाल्मीकि, प्रशांत त्यागी, राजेश अधाना, डा.पायल गुप्ता, नत्थू प्रधान, मुदित गोयल, मंजीत सिंह, प्रमोद जिंदल, जयभगवान शर्मा, संजीव शर्मा, अनिरुद्ध कस्तला, शैलेंद्र रणावत, सुयष वशिष्ठ आदि मौजूद थे।