दिल्ली के 100 से अधिक बड़े बाजारों में 22 जनवरी को दिवाली मनाई जाएगी। इससे संस्कृति के साथ आर्थिक रूप से भी बूस्ट मिलेगा।
दिल्ली के बाजारों में एक बार फिर दिवाली जैसा उत्साह है। दिल्ली के 100 से अधिक बड़े बाजारों में 22 जनवरी को दिवाली मनाई जाएगी। इससे संस्कृति के साथ आर्थिक रूप से भी बूस्ट मिलेगा। व्यापारियों को करीब पंद्रह हजार करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है। सदर बाजार, चांदनी चौक, मालीवाड़ा, किनारी बाजार, करोल बाग, गांधी नगर, टैंक रोड़ जैसे बाजारों से काफी सामान दूसरे शहरों में भेजा जा रहा है। इसमें राम मंदिर माॅडल, राम पोशाक, माला, मुकुट, धनुष, ध्वजा, लाॅकेट, चाबी के छल्ले, रामजी के फोटो आदि की विशेष डिमांड है।
बाजार में झंडे 60 रुपये से लेकर 300 रुपये में बिक रहे हैं। बिल्ले की कीमत 50 रुपये प्रति पीस है। राम मंदिर के खूबसूरत माॅडल 200 रुपये से लेकर 1000 रुपये में बिक रहे हैं। बाजारों में बड़ी संख्या में राम जी की फोटो के कुर्ते, टी शर्ट बिक रहे हैं। इसके अलावा दीपावली की तरह ही मिट्टी के दीए, रंगोली, मिठाइयां, गिफ्ट आइटम्स, फूलों की सजावट, आर्केस्ट्रा, टेंट एवं डेकोरेशन, बिजली की लड़ियों का व्यापार करने वाले लोगों का व्यापार में उछाल आ गया है। इससे व्यापारियों में भी काफी उत्साह दिख रहा है ।