परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने ऋषिकुमारों के साथ महाकुंभ प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया। स्वामी ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। स्वामी ने राज्यपाल को 15 से 20 फरवरी 2025 को परमार्थ निकेतन शिविर, प्रयागराज में आयोजित होने वाले ””कीवा कुंभ”” के लिए आमंत्रित किया। कीवा कुंभ विश्व की पुरातन संस्कृतियों का महासंगम है, जो ””वसुधैव कुटुबंकम् ”” के विषय पर आधारित है। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि महाकुंभ न केवल एक धार्मिक मेला है, बल्कि यह विश्व की पुरातन संस्कृतियों का महासंगम है। यह एक ऐसी अद्वितीय प्रक्रिया है जो समग्र मानवता के लिए कल्याणकारी है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वामी चिदानंद सरस्वती का आमंत्रण स्वीकार करते हुए महाकुंभ की महिमा की सराहना की और कुंभ के आयोजन को ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया।