उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय प्रबंधकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से संस्कृत भाषा को प्रोत्साहन देने पर उनका आभार व्यक्त किया है। संघ के अध्यक्ष डाॅ. जनार्दन प्रसाद कैरवान कहा कि दो दिन पूर्व उत्तराखंड की नवनियुक्त मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से संस्कृत भाषा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण शासनादेश जारी किया गया है। जिसमें उत्तराखंड के हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, प्रदेश के मुख्य द्वारों और प्रदेश के समस्त कार्यालय में हिंदी के साथ-साथ संस्कृत भाषा में भी नाम पट्टिका बोर्ड आदि लगाने के आदेश जारी किए हैं। ऐसा आदेश मुख्य सचिव की ओर से सभी प्रमुख सचिवों, गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल आयुक्तों और सभी जिलाधिकारी को दिए गए हैं। कहा है कि पहली बार उत्तराखंड में किसी मुख्य सचिव की ओर से संस्कृत भाषा के सम्मान में ऐसा आदेश जारी किया है। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राज्य भाषा है। मुख्य की ओर से संस्कृत भाषा के सम्मान में जो आदेश जारी किया गया है उससे जरूर संस्कृत भाषा को सम्मान मिलेगा। पूर्व में हरिद्वार और ऋषिकेश को संस्कृत नगरी घोषित किया गया था, लेकिन उस पर कोई कार्य नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand