उत्तरकाशी। धार्मिक यात्रा परिषद् की ओर से बुधवार को उत्तरकाशी से अध्योध्या के लिए रामभक्तों का पहला जत्था रवाना किया गया है। इस जत्थे में भटवाड़ी व डुंडा ब्लाॅक के विभिन्न गांवों से 70 कार्यकर्ता शामिल हैं। दल की अध्यक्ष किरन पंवार व हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी शिव प्रसाद भट्ट ने भगवा झंडी दिखाकर दल को रवाना किया।