अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण की पूर्व संध्या का उल्लास काशी में भी नजर आया। गंगा सेवा निधि कार्यकारिणी परिषद ने भगवान राम की कुलदेवी सुरेश्वरी भगवती मां गंगा की षोडशोपचार पूजन किया। सात अर्चकों ने मां गंगा की महाआरती उतारी और शाम को 5100 दीपों से दशाश्वमेध घाट का कोना-कोना जगमगा उठा। सोमवार की शाम को गंगा सेवा निधि के प्रांगण में भव्य श्रीराम मंदिर के लिए संकल्पित महाआरती हुई। श्रद्धालुओं के साथ ही गंगा सेवा निधि के पदाधिकारियों ने गंगा के तट पर 5100 दीप जलाए। इसके साथ ही तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के नागरिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से सद्भावना का संदेश दिया।