उज्जैन में आने वाली 14 जनवरी को एक बार फिर से राहगीरी के आनंद उत्सव की शुरुआत होने वाली है, जिसमें बचपन से लेकर 55 तक के शहरवासी रस्सी कूद, सितोलिया से लेकर नृत्य और बॉडी बिल्डिंग जैसे आयोजनों का लाभ ले सकेंगे।

Passer joy festival to be celebrated in Ujjain

जिला प्रशासन, नगर पालिक निगम, उज्जैन विकास प्राधिकरण अन्य शासकीय विभागों एवं सामाजिक संस्थाओं की संयोजन से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में राहगीरी आनंदोत्सव का आयोजन के विभिन्न कार्यक्रम 14 जनवरी मकर सक्रांति की प्रात: तरणताल चौराहे से कोठी तक आयोजित होंगे।इसमें बचपन से पचपन और आनंदमयी उम्र के उत्सवधर्मी, भारतीय संकृति से जुड़े प्राचीन खेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि कार्यक्रम का प्रदर्शन होगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं अशासकीय संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक लेकर इस आयोजन को लेकर आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिये। कलेक्टर ने इस संबंध में राहगीरी आनंदोत्सव के भव्य आयोजन के लिए नगर निगम आयुक्त एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक को नोडल अधिकारी बनाया है। इनके सहयोग के लिए एसडीएम ग्रामीण अर्थ जैन को बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand