गोरखपुर। जिले में इस्कॉन मंदिर की स्थापना को लेकर अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के भक्तों ने रविवार को नौका विहार में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया। इस दौरान विदेशी भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में घाना, केन्या, दक्षिण अफ्रीका आदि देशों के भक्त शामिल हुए, जिसमें भक्ति धीर दामोदर स्वामी, जो अफ्रीका महाद्वीप के पहले वैदिक सन्यासी हैं और इस्कॉन के गुरु हैं वे आकर्षण का केंद्र रहे।