जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि पशुलोक बैराज में आस्था पथ बनेगा। यहां पर पुराने आस्था पथ का विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही वीरभद्र महादेव मंदिर का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि वीरभद्र मंदिर के सौंदर्यीकरण की डीपीआर बनाने को लेकर जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है।