भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बुधवार को देहरादून जाकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कार्यालय में उनसे मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हरिद्वार की धर्मशाला और आश्रमों के बिजली, पानी सीवर और गृह कर आदि माफ करने की मांग की गई है। कोरोनाकाल में हरिद्वार की धर्मशाला और आश्रमों की स्थिति पिछले 2 वर्ष से दयनीय बनी हुई है। लॉकडाउन के कारण यात्रियों के अभाव में बिजली और पानी के बिल जमा कराना असंभव हो गया है। इस अवसर पर भाजपा नेता संजीव भी उपस्थित रहे।