अयोध्या ने निर्यात के क्षेत्र में अपने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। नगर के कमिश्नर का कहना है कि यह समय अयोध्या के सर्वांगीण विकास का है। इसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

Economic development in Ayodhya creates new record.

आर्थिक क्षेत्र में अयोध्या ने ऊंची छलांग लगाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में 254 करोड़ रुपये का निर्यात किया है। वर्ष 2021-22 में 110 करोड़ का निर्यात हुआ था। 2022-23 में इसमें 150 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के आधार पर इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। कमिश्नर गौरव दयाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह काल अयोध्या के सर्वांगीण विकास का है। चतुर्दिक विकास के साथ अयोध्या की आर्थिक क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रगति हो रही है। नौ क्षेत्रों में जनपद ने निर्यात के अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

इन क्षेत्रों में निर्यात में हुआ भारी इजाफा
– उबले हुए चावल- 2.76 करोड़ रुपये
– बिटुमिनस कोयला- 90.61 करोड़ रुपये
– भाप कोयला- 3.81 करोड़ रुपये
– अन्य कोयला- 44 करोड़ रुपये

– आयुर्वेद पद्धति की दवाएं- 3.18 करोड़ रुपये रुपये
– पोस्टर पेपर- 1.77 करोड़ रुपये
– क्राफ्ट पेपर व पेपर बोर्ड- 44.02 करोड़ रुपये
– क्राफ्ट पेपर व पेपर बोर्ड- 48.56 करोड़ रुपये
– वुड पल्प बोर्ड- 3.12 करोड़ रुपये
– बेकरी मशीनरी- 3.24 करोड़ रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand