अयोध्या। जमीन खरीद मामले में घोटाले के आरोप से घिरे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की साख को बचाने के लिए अब संघ ने भी कमान संभाल ली है। इसी क्रम में शुक्रवार देर शाम संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल अयोध्या पहुंचे और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व अन्य पदाधिकारियों के साथ कारसेवकपुरम में गोपनीय बैठक की।
बैठक में उन्होंने जमीन खरीद की पूरे मामले की ट्रस्ट के पदाधिकारियों से रिपोर्ट ली और पूरी रिपोर्ट लेकर शाम को ही वापस हो गए। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भी शुक्रवार को राम नगरी के कई संतों सहित बिहार धर्मदा बोर्ड के सदस्य व पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल से भी मुलाकात कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। इस दौरान ट्रस्टी डॉ.अनिल मिश्रा सहित ऑफिशियो ट्रस्टी जिला अधिकारी अनुज कुमार झा भी मौजूद रहे। संवाद