अयोध्या। जिले के दौरे पर शुक्रवार को पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य इंद्रावास सिंह सीएचसी मसौधा का निरीक्षण करने पहुंची तो बखेड़ा खड़ा हो गया। सीएचसी अधीक्षक ने आयोग की सदस्य को बगैर अनुमति के निरीक्षण करने से रोक दिया। इस पर महिला आयोग की सदस्य ने नाराजगी जताई और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से दूरभाष पर शिकायत कर अधीक्षक पर अभद्रता का आरोप लगाया।
महिला आयोग की सदस्य इंद्रावास सिंह ने शुक्रवार को सर्किट हाउस पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान सीएचसी मसौधा में चल रही तमाम अनियमितताओं की शिकायत पर निरीक्षण करने के लिए सीएचसी मसौधा पहुंच गई। कुछ देर बाद सीएचसी अधीक्षक डॉ. अबसार अली भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान वार्डों में सीसीटीवी लगे होने पर आयोग की सदस्य ने भी महिलाओं की निजता को लेकर सवाल खड़ा किया तो अधीक्षक ने कहा कि ऊपर से निर्देश मिलने पर ही हटाया जाएगा।
इसके बाद दवाओं के स्टोर रूम को देखने की इच्छा सदस्य ने जाहिर किया तो अधीक्षक ने इंकार कर दिया। कहा, अनुमति लेकर आइए। जिस पर आयोग की सदस्य ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर ही स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने दूरभाष पर वार्ता कर स्थिति से अवगत कराया। साथ ही सीएमओ से मामले की शिकायत की।
सदस्य इंद्रावास सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अधीक्षक ने जिस तरह अभद्रता की है, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरे बार-बार कहने पर भी स्टोर नहीं खोला, बल्कि यहां तक कह दिया कि बिना अधिकारियों के अनुमति के स्टोर नहीं दिखाया जा सकता। निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों से अनुमति लेकर आइए। कहा कि मामला अत्यंत गंभीर है। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत की है। उन्होंने बुधवार को तथ्यों के साथ मिलने के लिए बुलाया है। कहा कि अधीक्षक पर कड़ी कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करें