टनकपुर(चंपावत)। क्षेत्र में धार्मिक और नैसर्गिंक पयर्टन को बढ़ावा और विकास को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल शारदा कॉरिडोर परियोजना में जहां भव्य शारदा घाट समेत अनेक कार्य हो रहे हैं वहीं अब योजना के तहत दूरस्थ आदि कैलाश तक आपदा राहत, बचाव, सामरिक द़ृष्टि के साथ ही धार्मिक, साहसिक, नैसर्गिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनबसा में हेलीपोर्ट बनाने की भी योजना पर कार्य हो रहा है। इसके लिए एक हेक्टेयर वन भूमि का भौतिक सत्यापन हो गया है। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया हेलिकॉप्टर से जायजा भी ले लिया गया है। यहां से हेलीकाप्टरों का संचालन होगा।
टनकपुर(चंपावत)। क्षेत्र में धार्मिक और नैसर्गिंक पयर्टन को बढ़ावा और विकास को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल शारदा कॉरिडोर परियोजना में जहां भव्य शारदा घाट समेत अनेक कार्य हो रहे हैं वहीं अब योजना के तहत दूरस्थ आदि कैलाश तक आपदा राहत, बचाव, सामरिक द़ृष्टि के साथ ही धार्मिक, साहसिक, नैसर्गिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनबसा में हेलीपोर्ट बनाने की भी योजना पर कार्य हो रहा है। इसके लिए एक हेक्टेयर वन भूमि का भौतिक सत्यापन हो गया है। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया हेलिकॉप्टर से जायजा भी ले लिया गया है। यहां से हेलीकाप्टरों का संचालन होगा।
बता दें कि वर्तमान में करीब चार हजार करोड़ रुपये से अधिक की शारदा कॉरिडोर योजना में शारदा घाट से लेकर पूर्णागिरि क्षेत्र तक बड़े हिस्से के विकास की योजना है। इसमें पहले चरण के कार्य में भव्य शारदा घाट के निर्माण की योजना है। अब परियोजना में हेलीपोर्ट भी क्षेत्र में बनाने की योजना है। हेलीपोर्ट से अधिक संख्या में हेलिकाप्टरों का संचालन होगा। एसडीएम जोशी ने बताया कि बनबसा में एक हेक्टेयर वन भूमि को चिह्नित कर उसका प्रस्ताव बनाया जा रहा है।भौतिक सत्यापन और हेलीकाॅप्टर से टीम ने सर्वे भी कर लिया है। अब वन भूमि का प्रस्ताव बनाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हेलीपोर्ट बनने से आदि कैलाश तक आपदा में राहत, बचाव हो या सामरिक दृष्टि, पर्यटन, धार्मिक, साहसिक पर्यटन में इसका उपयोग हो सकेगा।