हरकी पैड़ी से गंगा की अविरल धारा के बीच रामकथा करने की संकल्पना कुमार विश्वास पूरा करने पहुंचे। आज से तीन दिन 27 अप्रैल तक अपने-अपने राम के तहत वह हरकी पैड़ी के मालवीय घाट से कथा का रसपान कराएंगे। गंगा की धारा के बीच उनके कथा आयोजन को लेकर श्रीगंगा सभा ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया। कुमार विश्वास ने कहा कि वामपंथ की ओर जा रही युवा पीढ़ी को रामपंथ की ओर लाना ही कथा का उद्देश्य है। बुधवार की शाम हरिद्वार पहुंचे कवि प्रोफेसर कुमार विश्वास का श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, भाजपा नेता प्रकाश जमदग्नि और लव शर्मा आदि ने स्वागत किया। कवि कुमार विश्वास ने कहा कि उनकी आत्मीय इच्छा थी कि गंगा की अविरल धारा और धर्मनगरी से वह श्रीराम कथा के आदर्श मूल्यों का बोध युवाओं को कराएं। उन्होंने साहित्य की धारा और इस धरा से बहती गंगा की अविरलता को एक समान पिरोने संजोने और समाज के तमाम वर्गों में प्रसारित करने का सौभाग्य ही है जो उन्हें मिला। कुमार विश्वास ने कहा कि कथा संगीतबद्ध होगी। इसमें कोशिश रहेगी कि जो निमिष मात्र क्षण है वह आस्था को समर्पित हो। कथा का उद्देश्य भी इसी में निहित है कि जो युवा आईआईटी, एम्स और अन्य बड़े संस्थानों में रहकर आध्यात्म साहित्य की तरफ अग्रसर हैं उन्हें जोड़ा जाए। बीते वर्ष कुमार विश्वास ने माता, पिता और पत्नी बच्चों के साथ हरकी पैड़ी पर गंगा दर्शन पूजन किया था। इस दौरान उन्होंने श्रीगंगा सभा के स्वागत कार्यक्रम के दौरान हरकी पैड़ी घाट से कथा आयोजन के लिए आग्रह भी किया था। उनकी इस संकल्पना को पूरा करते हुए श्रीगंगा सभा ने तीन दिवसीय कार्यक्रम को भव्य रूप दिया है। शाम को आरती के बाद कथा की शुरूआत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand