हम चले हैं धर्म की अलख जगाने गुरु श्री गोरखनाथ भगवान द्वारा स्थापित परंपरा को जन-जन तक पहुंचाने हमारा लक्ष्य संपूर्ण सृष्टि को सनातन मय करने का है सनातन को विश्व भर में जन-जन और घर-घर पहुंचने का लक्ष्य है गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा गुजरात में सनातन एवं धर्म की अलख जगाने वाले परम तेजस्वी धर्म शास्त्रों के महान ज्ञाता परम विद्वान ज्ञान मूर्ति आचार्य डॉ निरंजन नाथ जी महाराज को उनके अर्जित ज्ञान वह तपोबल के आधार पर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद पर विभूषित करते हैं साथ ही उनके संघर्ष और अखाड़े के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए उन्हें प्रदेश प्रभारी गुजरात के पद पर भी नियुक्त किया जाता है हम उनके त्याग समर्पण भाव तथा तपस्या के वासी भूत रहने वाले ज्ञान से भरे त्यागी जीवन से प्रभावित होकर उन्हें यह सम्मान प्रदान कर रहे हैं तथा गुरु गोरखनाथ भगवान की उन पर सदैव कृपा बनी रहे इन्हीं कामनाओं के साथ अध्यक्ष श्री संजीवन नाथ गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़ा तथा हस्ताक्षर महामंत्री गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा साथ में नाम पते तथा अखाड़े का मुख्य कार्यालय आप जोड़ ले वह बीच में प्रमाण पत्र अवश्य लिखवा दें!