गागलहेड़ी (सहारनपुर)। शिवरात्रि के दिन हरिद्वार से जल लाने वाले शिव भक्तों की भीड़ सड़कों पर उमड़ी रही। हालांकि इनमें डाक कांवड़ और बाइक सवार श्रद्धालु ही शामिल रहे। दिन भर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर रहा। देर शाम कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
शिव रात्रि के दिन सड़कों पर जल लेकर दौड़ रहे शिवभक्तों का ही रैला नजर आया। इनमें बड़ी संख्या बाइक सवार श्रद्धालुओं की शामिल रही जो हरिद्वार से बाइकों पर गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की तरफ फर्राटा भर रहे थे। नजदीक के जिलों की डाक कांवड़ के कांवड़िये भी तेजी के साथ अपने शिवालयों की तरफ दौड़ लगाते नजर आए। इनमें समय से अपने गंतव्य तक पहुंचने की होड़ लगी रही। आखिरी दिन भी पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। गागलहेड़ी क्षेत्र में काली नदी पुलिस चौकी से नौ गजा पीर तक सीओ सदर नीरज सिंह, प्रभारी निरीक्षक चित्रांशु गौतम, थाना प्रभारी सूबे सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगातार गश्त कर व्यवस्था बनाते रहे। देर शाम पश्चिमी यूपी की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा के सकुशल संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
मुस्लिमों ने पुष्प वर्षा से किया कांवड़ियों का स्वागत
छुटमलपुर। ऑल इंडिया सहारा ट्रस्ट के सदस्यों ने हरिद्वार से पैदल गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों का पुष्पवर्षा से स्वागत किया। चमारीखेड़ा स्थित शिविर में पहुंचे कांवड़ियों स्वागत करते हुए ट्रस्ट अध्यक्ष सरवर आलम ने कहा एक दूसरे के त्योहार में भागेदारी ही हिंदुस्तान की पहचान है। यही हमारी गंगा जमुनी तहजीब भी है। स्वागत करने वालों में ट्रस्ट के महासचिव बाबू अब्दुल शहीद, संरक्षक हाजी खुर्शीद अहमद, मोहम्मद एजाज और भाजपा के सहारनपुर लोकसभा संयोजक बिजेंद्र कश्यप मौजूद रहे।
देहरादून रोड पर डाक कांवड़ लेकर दौड़ते कांवडियें