अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से नवी मुंबई के खारघर में 21 से 25 फरवरी तक होने वाले अश्वमेध महायज्ञ के लिए वैदिक पद्धति से प्रारंभिक कुंड का प्राकट्यीकरण के साथ अश्वमेध महायज्ञ की यज्ञशाला का निर्माण शुरू हो गया। महायज्ञ में 1008 कुंड होंगे। प्रत्येक कुंड में 10 व्यक्ति एक साथ हवन करेंगे। अश्वमेध महायज्ञ स्थल कुल 240 एकड़ में है। सनातन संस्कृति के उत्थान एवं राष्ट्र के नवोन्मेष के लिए होने वाले इस महायज्ञ के लिए मुंबई के साथ ही देश विदेश के गायत्री परिजन तीन साल से साधना एवं तैयारी में जुटे हैं। अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या और शैलदीदी के निर्देशन, डॉ. चिन्मय पंड्या के मार्गदर्शन में यज्ञ संचालन होगा। महायज्ञ में सभी जाति, संप्रदायों के लिए प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क होगा।महायज्ञ में माता भगवती देवी भोजनालय के नाम से चार भोजनालय संचालित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand