प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से शंकराचार्य का साक्ष्य देने के लिए जारी नोटिस के जवाब में मंगलवार को शंकराचार्य के अधिवक्ता डॉ. पीएन मिश्रा ने स्पष्ट किया कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ही ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य हैं इसको लेकर कोई विवाद नहीं है। उनके नाम से रजिस्टर्ड वसीयत है। यह सुप्रीम कोर्ट के रिकॉर्ड में दर्ज है।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के अधिववक्ता डॉ. पीएन मिश्रा ने प्रेसवार्ता में दावा किया कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ही ज्योतिष मठ के शंकराचार्य हैं। उनके नाम से रजिस्टर्ड वसीयत है। इसमें कोई विवाद नहीं है। मेला प्रशासन की ओर से शंकराचार्य को लेकर पूछे गए सवाल पर आज उन्होंने सफाई दी। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि वह न तो धरने पर बैठे हैं न ही अन्न जल का त्याग किया है। उनको मेला प्रशासन ने हिरासत में लिया था। उनको लाकर जहां छोड़ा था वहीं पर हैं। चूंकि वह स्नान करने के निमित्त शिविर से निकले थे और अब ससम्मान स्नान करके ही शिविर में लौटेंगे चाहे जितने साल लग जाएं।