महानगर के बन्नादेवी इलाके के भाजपा कार्यकर्ता के भाई को छोड़ने के एवज में फोन पर रुपये मांगने व अभद्रता करने के विवाद में बुधवार दोपहर युवा मोर्चा पदाधिकारी भड़क गए। महानगर अध्यक्ष अमन गुप्ता के नेतृत्व में युवा भाजपाई थाने पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। बाद में सीओ ने उन्हें शांत कराते हुए जांच व कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
थाने में युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अमन गुप्ता के अलावा भाजपा उपाध्यक्ष संजय गोयल संग पहुंचे युवा मोर्चा महामंत्री प्रतीक चौहान ने बताया कि आईटीआई रोड पर पुष्पेंद्र उनका कार्यकर्ता है। मंगलवार रात पुष्पेंद्र का भाई आयुष सारसौल के ढाबे पर खाना खाने गया था। वहां दो पक्षों में किसी बात पर विवाद हुआ। इस दौरान आयुष के चोट भी आई। पुलिस के आने पर अन्य लोग तो भाग गए। मगर, पुलिस आयुष को पकड़कर थाने ले आई। आरोप है कि सुबह मामले में महामंत्री प्रतीक चौहान ने फोन पर चौकी प्रभारी से अपना परिचय देकर वार्ता की तो छोड़ने के एवज में 25 हजार रुपये की मांग कर दी और जब प्रतीक चौहान ने एतराज जताया तो अभद्रता कर दी।
इस पर भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारी आक्रोशित हो गए और थाने पहुंच गए। खबर पर संजय गोयल भी आ गए। थाने में हंगामे की खबर पर सीओ द्वितीय मोहसिन खान भी पहुंच गए। उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को शांत करते हुए समझाया। मामले में प्रतीक चौहान की ओर से दरोगा के खिलाफ अभद्रता व अवैध धन मांगने की लिखित में शिकायत दी गई, जिस पर सीओ ने जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया । तब जाकर इन लोगों का गुस्सा शांत हो सका । इस मौके पर उपाध्यक्ष अमित गोस्वामी, अन्नू राणा , मीनेश भारद्वाज , प्रतीक शर्मा , अक्षय सिंह , पीयूष सिंगल , शौर्य प्रताप सिंह , संदीप दुबे , शिवम शर्मा , विष्णु शर्मा , युवराज सिंह आदि थे।