1100 किलो का दीपक 12 जनवरी तक अयोध्या राम मंदिर पहुंचेगा, जहां से स्थापित किया जाएगा। दीपक में 501 किलो घी डालकर इसे प्रज्जवलित किया जाएगा, जिसके बाद यह एक महीने से ज्यादा समय तक जलेगा।
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह और भक्तिमय माहौल है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए रामभक्तों की तरफ से कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तरह के प्रयास की एक झलक मंगलवार को अजमेर में देखने को तब मिली, जब गुजरात के वडोदरा से 1100 किलो का दीपक कोटा पहुंचा। जगह-जगह दीपक का स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी।