अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए डिजिटल कियोस्क डिस्पले सिस्टम लगाए जाएंगे। सीएम योगी के निर्देश पर इसकी पहल हुई है।

रोजाना रामनगरी आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए अब डिजिटल कियोस्क डिस्पले सिस्टम मददगार बनेगा। इनके माध्यम से उन्हें रामनगरी के प्रमुख मठ-मंदिर, दर्शन की अवधि, आरती के समय, सरयू घाट, आवागमन के मार्ग, हवाई और रेल यात्रा के बारे में हर तरह की सटीक जानकारी मिल सकेगी। श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद की तरफ से यह अभिनव पहल की गई है।
भव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। मौजूदा समय में भी 80 हजार श्रद्धालु रोज आ रहे हैं। शनिवार और रविवार के साथ पर्व के समय यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है। ऐसे में अन्य राज्यों और विदेश से आने वाले रामभक्तों को कई तरह की जानकारी के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रदेश की योगी सरकार ने इसी का समाधान करने के लिए तीर्थ विकास परिषद के माध्यम से कियोस्क लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू की है।
पहले चरण में डिजिटल डिस्प्ले कियोस्क सिस्टम पर्यटन विभाग के अतिथि गृहों के साथ रेलवे और बस स्टेशनों पर लगाए जा रहे हैं। इसके बाद इन्हें उन सभी प्रमुख स्थलों पर भी लगाया जाएगा, जहां पर बड़ी संख्या में पर्यटकों का आवागमन होता है। इनकी मदद से श्रद्धालुओं को अयोध्या की प्राचीनता और पौराणिकता के बारे में भी सहजता से जानकारी मिल सकेगी। पर्यटन विभाग के सरयू और साकेत अतिथि गृह में इसे लगा दिया गया है।
धीरे-धीरे अयोध्या के सभी प्रमुख होटलों में डिस्प्ले सिस्टम लगाया जाएगा ताकि जो भी श्रद्धालु जिस होटल में ठहरें, उनको सुविधा के लिए सभी जानकारी मिल सके। डिस्प्ले सेवा में अयोध्या के पौराणिक मंदिरों व प्रमुख पर्यटन स्थलों सहित कई अन्य जरूरी जानकारियां उपलब्ध हैं। कियोस्क डिस्प्ले सिस्टम के जरिए श्रद्धालु एक मंदिर से दूसरे मंदिर की दूरी, आने और जाने के सही मार्ग, मंदिर के खुलने, आरती, पूजा और दर्शन की अवधि और यातायात की सुविधा की भी जानकारी भी ले सकेंगे।