अयोध्या में रामकोट परिक्रमा का शुभारंभ कर दिया गया है। यह यात्रा दर्शन मार्ग से प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे शुरू होगी और सभी प्रमुख देवस्थानों से होते हुए श्रीराम मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंचेगी।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के ट्रस्टी की अगुवाई में रामकोट परिक्रमा का नियमित रूप में शुभारंभ कर दिया गया है। रामकोट परिक्षेत्र में श्रीराम जन्मभूमि के साथ ही हनुमानगढ़ी, दशरथ महल, कनक भवन समेत अयोध्या के कई प्रमुख देवस्थान आते हैं।
परिक्रमा प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे मुख्य दर्शन मार्ग से शुरू होगी और टेढ़ी बाजार से घूम कर रामजन्म भूमि के पीछे से गोकुल भवन पार्किंग होते हुए अशर्फी भवन, सब्जी मंडी से निकलकर रामपथ पर पहुंचेगी। वहां से हनुमानगढ़ी के सामने से होते हुए वापस राम मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंचेगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि परिक्रमा की नियमितता बनी रहेगी।