अयोध्या। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन अब आस्था का भी नया केंद्र बनने जा रहा है। स्टेशन परिसर में श्रीराम और उनके परम भक्त हनुमतलला की 40 फीट ऊंची की आकृति स्थापित की जा रही है। करीब 75 लाख रुपये की लागत से इन आकृतियों के साथ स्वास्तिक, मोर, सूर्य, ओम, मछली और ईगल आदि की भी भव्य आकृतियां स्टेशन की शोभा बढ़ाएंगी। जानकारी के अनुसार, श्रीराम की लगभग 40 फीट ऊंची आकृति भवन के अंदर पूर्वी ओर स्थापित की जा रही है। वहीं हनुमतलला की आकृति पश्चिमी दिशा में लगे लिफ्ट के पिछले हिस्से पर स्थापित की जा रही है। स्टेशन भवन में प्रवेश करते ही श्रद्धालु व यात्री प्रभु श्रीराम और बजरंगबली के दिव्य दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा द्वितीय तल और गेट नंबर चार के सामने परिसर में मोर, स्वास्तिक, सूर्य, ओम, मछली और ईगल जैसी धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतीकों की प्रतिमाएं भी लगाई जा चुकी हैं। इनका निर्माण फाइबर ग्लास कंपोजिट मार्बल से किया गया है।