हाकुंभ की वजह से बड़ी संख्या में लोग राम मंदिर पहुंचे। इस भीड़ ने रामलला के चंदा में भी इजाफा किया। महाकुंभ के दौरान करीब तीन करोड़ लोग यहां आए। 

Ayodhya: Ramlala received donations worth Rs 26.89 crore in two months, in the last four months the trust boug

महाकुंभ के 45 दिनों में तीन करोड़ लोगों ने रामलला के दर्शन किए हैं। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर निधि समर्पण किया है। 45 दिनों में रामलला को 20 करोड़ का दान विभिन्न माध्यमों से श्रद्धालुओं ने अर्पित किया है। जनवरी व फरवरी में कुल 26़ 89 करोड़ का दान मिला है। इस दौरान 57 लाख का विदेशी दान भी प्राप्त हुआ है।

महाकुंभ ने रामनगरी की अर्थ व्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव डाला। महाकुंभ के 45 दिनों में अयोध्या में करीब 2500 करोड़ के कारोबार का अनुमान है। छोटे-छोटे रोजगार से स्थानीय लोगों ने खूब कमाई की। रामलला के दरबार में रोजाना साढ़े तीन से चार लाख श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर रहे थे। श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ के चलते राम मंदिर रोजाना 18 से 19 घंटे खोलना पड़ा था।

ट्रस्ट ने दान पात्र की संख्या छह से बढ़ाकर 34 कर दी थी। इसके चलते रामलला को करोड़ों का दान प्राप्त हुआ। राम मंदिर ट्रस्ट की आय में निरंतर इजाफा हो रहा है। 2023-24 में राम मंदिर ट्रस्ट को 376 करोड़ की आय हुई थी। इस साल के दो माह यानि जनवरी व फरवरी में ही ट्रस्ट को 26़ 89 करोड़ की आय हुई है। जनवरी में 11़ 56 करोड़ व फरवरी में 15़ 33 करोड़ का दान रामलला को प्राप्त हुआ है।

महाकुंभ के दौरान मिला 57 लाख का विदेशी दान

महाकुंभ के दौरान रामलला को 57 लाख का विदेशी दान भी मिला है। जनवरी माह में छह लाख व फरवरी में विदेशी श्रद्धालुओं ने रामलला को 51 लाख की निधि समर्पित की। अप्रैल 2023 से फरवरी 2025 तक रामलला को 10़ 43 करोड़ का विदेशी दान प्राप्त हो चुका है। दान देने वालों में अमेरिका, इंग्लैंड, नेपाल, आस्ट्रेलिया, कनाडा, मलयेशिया आदि देशों के श्रद्धालु शामिल हैं।

चार माह में ट्रस्ट ने खरीदी 4.29 एकड़ जमीन

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का विस्तार भी तेजी से हो रहा है। नवंबर 2024 से लेकर फरवरी 2025 के चार महीने में राम मंदिर ट्रस्ट ने 15 स्थानों पर कुल 4.29 एकड़ जमीन 36.61 करोड़ रुपये में खरीदी है। हैबतपुर में पांच स्थानों पर ट्रस्ट ने जमीन ली है। एक जगह 11194 स्क्वायर फीट जबकि एक स्थान पर 5457 स्क्वायर फीट जमीन खरीदी है। इसके बाद हैबतपुर के तीन अन्य स्थानों पर क्रमश: 1701, 3391 व 5516 स्क्वायर फीट जमीन खरीदी गई है। इसी तरह रानोपाली में 5490 स्क्वायर फीट जमीन ट्रस्ट ने खरीदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand