अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियों अंतिम चरण में हैं। 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसे लेकर मथुरा में भी तैयारी है।  बांकेबिहारी मंदिर में 22 जनवरी को ठाकुरजी भगवान राम के स्वरूप में भक्तों को दर्शन दे सकते हैं।
Can give darshan in the form of Lord Ram on Banke Bihari 22nd

पवित्र नगरी अयोध्या श्रीराम के आगमन के लिए तैयार है। 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके साथ ही मथुरा में भी तैयारियों शुरू हो गई हैं। बांकेबिहारी मंदिर में 22 जनवरी को ठाकुरजी भगवान राम के स्वरूप में भक्तों को दर्शन दे सकते हैं। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साहित मंदिर के सेवायत शृंगार करने वालों से इस संबंध में बातचीत कर रहे हैं।  बांकेबिहारी मंदिर के सेवाधिकारी दिनेश गोस्वामी ने बताया कि अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का वैसा ही उत्साह देखने को मिल रहा है जैसा वनवास के बाद प्रभु राम के अयोध्या आने पर खुशी मनाई गई थी। 22 जनवरी को बांंकेबिहारी भी भक्तों को भगवान राम के स्वरूप में दर्शन दें, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। सेवाधिकारी आराध्य का शृंगार करने वालों से बातचीत कर रहे हैं। ताकि भगवान राम की तरह पोशाक धारण करने के साथ ही गोल आकार का मुकुट, धनुष-वाण धारण कराए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand