27 फरवरी-सनातन धर्म परिषद पंजाब की टीम और बलिदान फोर्स के सहयोग से बाहर रोड पर श्री हनुमान चालीसा के क्रमबद्ध पाठ करवाएंगे इस पाठ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ किए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री मनकामनेश्वर गिरी जी महाराज (श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ) पहुंचे। महामंडलेश्वर मनकामनेश्वर गिरी जी महाराज ने आए हुए भक्तों को श्री हनुमान चालीसा के पाठ के बारे में संपूर्ण जानकारी दी और बताया कि कैसे यह पाठ हमारे जीवन में हमारे सभी समस्याओं को हल करने की ताकत रखता है। इस कार्यक्रम में आशीर्वाद लेने के लिए विधायक डॉ अजय गुप्ता, पार्षद विकास सोनी
शिवसेना टकसाली के राष्ट्रीय प्रधान बृजमोहन सूरी और मानिक सूरी विशेष तौर पर पहुंचे उन्होंने भी इस हनुमान चालीसा में पाठ लिया वह अपनी अपनी हाजिरी लगवाई।