नानकमत्ता। अमावस्या पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के श्री हरमंदिर साहिब के दरबार में मत्था टेक अपने सुख शांति के लिए अरदास की। धार्मिक दीवान में पंथ के जानकारों ने संगत को गुरु जस सुनाकर निहाल किया। श्रद्धालुओं ने धार्मिक डेरा कार सेवा के संतों से आशीर्वाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया। रविवार को अमावस्या पर्व के चलते श्रद्धालुओं का हजूम सुबह से ही गुरुद्वारा परिसर की ओर उमड़ने लगा। श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर पवित्र पंजा साहिब की परिक्रमा की।