अन्नपूर्णा मंदिर के महंत ने मुख्यमंत्री को कुंभाभिषेक का प्रसाद दिया। इस पर सीएम योगी बोले कि एक तरफ कुंभ तो दूसरी ओर कुंभाभिषेक चल रहा था। ऐसे में कुंभाभिषेक में शामिल नहीं हो सका। उन्होंने जल्द ही मां के दर्शन के लिए मंदिर आने का वादा किया। 

Mahant of Annapurna Temple gave prasad of Kumbhabhishek to CM Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ कुंभ चल रहा था तो दूसरी तरफ काशी में मां अन्नपूर्णा का कुंभाभिषेक हो रहा था। भीड़ और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर मैं इस आयोजन में शामिल नहीं हो सका। जल्द ही मां के दर्शन के लिए मैं अन्नपूर्णा मंदिर आऊंगा। उन्होंने ये बातें अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी से कहीं।

बुधवार को अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने मुख्यमंत्री आवास पर लखनऊ में मां अन्नपूर्णा के कुंभाभिषेक का प्रसाद दिया। महंत ने लगभग 26 मिनट तक मुख्यमंत्री से वार्ता की। इस दौरान मंदिर के आयोजन कुंभाभिषेक, काशी और महाकुंभ के साथ ही कई धार्मिक चर्चाएं भी हुईं। 

मुख्यमंत्री ने इस सफल आयोजन के लिए महंत को बधाई दी। महंत शंकर पुरी ने भी महाकुंभ के भव्य, दिव्य और सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की सराहना की। मुख्यमंत्री ने महंत से कहा कि वह अगले दौरे पर जब काशी आएंगे तो मां अन्नपूर्णा के दर्शन करने जरूर आएंगे। 

महंत ने मुख्यमंत्री को कुंभाभिषेक का रजत कलश, प्रसाद, चुनरी, स्फटिक की माला और अंगवस्त्रम भेंट किया। इस दौरान शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, प्रदीप श्रीवास्तव व धीरेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand