पुष्प प्रदर्शनी में दाल व चावल से बनायी गई मालवीय जी की प्रतिमा

बीएचयू में दूसरे दिन मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी में काफी भीड़ उमड़ी। चावल से बनी महामना की आकृति और फूलों से बनी रंगोली आकर्षण का केंद्र रही। बनारस के अलावा आस पास के दस जिलों से लोग पुष्प प्रदर्शनी देखने आए। इस प्रदर्शनी मेंं 638 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 7934 फूलों को प्रदर्शित किया गया। यह प्रदर्शनी 27 दिसंबर की शाम छह बजे तक रहेगी।
प्रदर्शनी में गुलाब के चर्चित फूलों को देखने के लिए काफी लोग आए रहे। किंग आफ द शो के लिए हाट साट गुलाबी, क्वीन आफ द शो के लिए टाप जुमेलिया, प्रिंस आफ द शो के लिए टाप पीच सीक्रेट, प्रिंसेज आफ शो केलिए अंबे रोजिया के फूल लोग निहारते रहे।