प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से प्रारंभ होगा। अनुष्ठान में शामिल होने वाले सभी आचार्य 15 जनवरी तक अयोध्या पहुंच जाएंगे।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में देश की 125 परंपराओं के चार हजार संत समेत विभिन्न क्षेत्रों की 2500 विशिष्ट हस्तियां शामिल हो रही हैं। उनके स्वागत की भव्य तैयारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से की जा रही है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों को प्रसाद के रूप में सरयू जल व राम जन्मभूमि की मिट्टी भी दी जाएगी। राममंदिर के नींव की खोदाई के दौरान गर्भगृह से जो मिट़्टी निकाली गई उसे एक डिब्बी में पैक कर अतिथियों को प्रसाद के रूप में दिए जाने की तैयारी हो रही है। इसके अलावा सरयू जल भी दिया जाएगा। एक ब्रास की थाली व राममंदिर से जुड़ी स्मृति के तौर पर एक चांदी का सिक्का भी अतिथियों को दिया जाएगा। उन उपहारों को एक जूट के बैग में दिया जाएगा, यह बैग भी खास होगा। बैग पर राममंदिर का इतिहास व उसके संघर्ष को दर्शाया जाएगा। हालांकि इसको लेकर ट्रस्ट ने कुछ भी कहने से इंकार किया है।