अंबानी परिवार से मां अन्नपूर्णा के लिए उपहार भेजा गया है। इसमें साड़ी और आभूषण समेत सभी श्रृंगार सामग्री हैं। धनतेरस पर मां को सामग्री चढ़ाई जाएगी। 

Ambani family sends gifts to Maa Annapurneshwari at Annapurna mandir in varanasi

मां अन्नपूर्णेश्वरी के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन धनत्रयोदशी से शुरू हो जाएंगी। इसके लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इसी बीच अंबानी परिवार ने मां अन्नपूर्णेश्वरी को श्रृंगार सामग्री भेजा है। ये श्रृंगार सामग्री धनतेरस के अवसर पर मां को चढ़ाई जाएगी। 

अंबानी परिवार की ओर से भेजी गई सामग्री में दीपावली ग्रीटिंग के साथ साड़ी समेत आभूषण शामिल है। इस उपहार पर मुकेश अंबानी समेत दोनों पुत्रों,पुत्रवधुओं और बच्चों के नाम अंकित हैं। 

पांच दिन होंगे मां अन्नपूर्णा के दर्शन
धनतेरस पर काशीपुराधीश्वरी मां अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन होंगे। इस बार भी श्रद्धालुओं को पांच दिनों तक माता के स्वर्णमयी विग्रह के दर्शन मिलेंगे। अन्नपूर्णा मंदिर में मां के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन के लिए 17 अक्तूबर से ही श्रद्धालु कतारबद्ध हो जाएंगे। 18 अक्तूबर को कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे और 22 अक्तूबर को शयन आरती के बाद अगले साल के लिए बंद हो जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand