संत समाज न्यूज़ अंतरराष्ट्रीय अब नेपाल में शुरू हो चुका है जहां से बाबा बजरंगी दास त्यागी जी और नेपाल का प्रभार श्री अवध किशोर महाराज जी द्वारा सौंपा गया और उन्हें नेपाल प्रभारी के पद पर सम्मानित किया गया आशा करते हैं उनके आने से संत समाज न्यूज़ नेपाल में भी मजबूती से कार्य करेगा और जो संत भारत से नेपाल जाते हैं या भारत से नेपाल आते हैं उनको उचित मार्गदर्शन मिलेगा और उनकी यात्रा सुगमता से और सरलता से संपन्न होगी इसी क्रम में जो लोग नेपाल पशुपतिनाथ यात्रा पर जाते हैं उनको भी उचित मार्गदर्शन मिलेगा और उनकी यात्रा मंगलमय हो संतों पर हो रहे अत्याचार यह संतों के हो रहे अन्य कार्य जो कोई देख नहीं पाता है संत समाज न्यूज़ परिवार के कारण वह जन जन तक पहुंचते हैं आशा करते हैं संत समाज परिवार को बाबा बजरंगी दास त्यागी और मजबूती से और निष्ठा से संत समाज सुनील को मजबूत करें आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं