प्रयागराज माघ मेला 2021 के लिए संगम तट पर माल मेला सज चुका है। तमाम कल्पवासी मकर संक्रांति से ही माघ मेला क्षेत्र में आ गए हैं। पौष पूर्णिमा स्नान के साथ कल्पवास का विधिवत शुभारंभ हो जाएगा। पौष पूर्णिमा 28 जनवरी को है। ऐसे में अधिसंख्य कल्पवासी भी आने शुरू हो गए हैं। टेंटो में वह अपनी गृहस्थी दुरुस्त कर रहे हैं लेकिन प्रशासन की लचर तैयारियों के कारण उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
जगदीश रैंप पर तो यह स्थिति है कि रास्ते में पानी भरा है
माघ मेले में सरकारी विभागों के शिविर तो बेहतर ढंग से व्यवस्थित हो गए हैं लेकिन जिन कल्पवासियों के लिए यह मेला है वही परेशानी में हैं। जगदीश रैंप पर तो यह स्थिति है कि रास्ते में पानी भरा है। स्नान ध्यान व पूजा पाठ के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को पानी से होकर जाना पड़ रहा है। टूटी पाइप लाइन से भरा पानी और गंगा में बढ़े पानी की वजह से कल्प वासियों के शिविर में भी पानी पहुंच गया है।
शिविरों में कल्पवासियों की गृहस्थी भीग रही है
घाट के नजदीक लगाए गए शिविरों में कल्पवासियों की गृहस्थी भीग रही है। इस समस्या की जानकारी सिंचाई विभाग को भी दी गई लेकिन उन्हें अभी तक राहत नहीं मिल पाई है। इससे कल्पवासियों में प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति नाराजगी भी है। एक तरफ तो प्रशासन माघ मेले की हवाई सर्वे की योजना बना रहा है तो दूसरी ओर शिकायत किए जाने के बावजूद कल्पवासियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है।