संगम पर स्थायी तौर पर तीर्थाटन सुविधाओं का विकास कराया जाएगा। संगम पर वर्ष पर्यंत आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर प्रसाधन निर्माण के अलावा गंगा निर्मलीकरण के लिए नियमित सफाई करने वाली मशीन लगाई जाएगी। साथ ही गंगा आरती के लिए भव्य मंच का निर्माण कराया जाएगा। यह निर्णय प्रयागराज मेला प्राधिकरण की शनिवार को हुई बैठक में लिया गया।माघ मेला के बाद वर्ष भर संगम स्नान और कर्मकांड के लिए देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए संगम पर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। वर्ष भर में लाखों भक्त संगम पर आते हैं, लेकिन वहां माघ मेले के बाद सुविधाओं के नाम पर वहां कुछ भी नहीं मिल पाता है। लेकिन, अब प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है। शनिवार को प्राधिकरण की 10वीं बोर्ड की बैठक में सुविधाओं के विकास के लिए कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इसके तहत 50 स्थायी शौचालय का निर्माण कराने और संगम पर सफाई के लिए सेक्शन मशीन खरीदने का प्रस्ताव रखा गया। साथ ही वर्ष पर्यंत स्नान, दर्शन, आरती, पूजा के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों एवं स्नानार्थियों के सुगम स्नान के लिए वीआईपी फ्लोटिंग जेटी के अलावा स्थायी आरती स्थल की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा गया।
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी का कहना था कि मेला क्षेत्र में वर्ष पर्यंत होने वाले आयोजनों में हर बार अस्थाई जेटी और स्टेज का निर्माण कराया जाता है। बाद में जेटी, स्टेज को डिस्मेंटल कर दिया जाता है। बार-बार निर्माण और डिस्मेंटल में अत्यधिक व्यय के साथ ही परिश्रम और समय की भी बर्बादी होती है। ऐसे में संगम पर इस तरह की सुविधाओं का स्थाई तौर पर विकास कराने की जरूरत है। इस मौकेपर एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, पीडीए उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, नगर आयुक्त रवि रंजन, कमांडेंट ओडी फोर्ट कर्नल विवेक दबास, सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्रा समेत कई अफसर उपस्थित थे।
मेला क्षेत्र का होगा ड्रोन सर्वे
संगम क्षेत्र का ड्रोन सर्वे भी कराया जाएगा। मेला क्षेत्र की वास्तविक स्थिति जानने के लिए ड्रोन सर्वे केप्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। अफसरों का कहना था कि इस सर्वे से मेला एवं आसपास के क्षेत्रों में भविष्य में निर्माण, यातायात नियंत्रण एवं अतिक्रमण हटाने जैसे कार्यों में भी मदद मिलेगी।जल पुलिस चौकी खुलेगी, तीर्थपुरोहितों के सजेंगे तख्त
गंगा-यमुना में डुबकी लगाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जल पुलिस चौकी की स्थापना होगी। पर्यटकों को संगम क्षेत्र की सुंदरता की अनुभूति कराने के लिए अलग-अलग स्थानों पर परंपरागत रूप से तीर्थ पुरोहितों की ओर से रखे गए तख्तों का सुंदरीकरण भी कराया जाएगा। साथ ही अगले वित्तीय वर्ष से स्थाई दुकानों की संख्या में वृद्धि करने का भी प्रस्ताव रखा गया। आईजी केपी सिंह ने जल पुलिस चौकी की स्थापना के प्रस्ताव को सराहा।
जल्द बनेगी मेला प्राधिकरण की वेबसाइट
मेला प्राधिकरण की वेबसाइट बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया। ताकि, इसके माध्यम से प्राधिकरण के कार्यों एवं मेले से संबंधित सूचनाओं को निरंतर अपलोड किया जा सके। इससे पहले बैठक की शुरुआत नौवीं बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णयों की अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने के साथ हुई।
पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर कोविड प्रोटोकॉल का कराएं पालन: मंडलायुक्त
मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने शासन की मंशा के अनुरूप भविष्य में होने वाले मेलों को और भव्य बनाने हेतु किए जा रहे इन प्रयासों की सराहना की। उन्होंने माघ मेले के दूसरे सबसे बड़े स्नान पर्व की तैयारियां समय रहते पूरी करने का निर्देश दिया। मेले के दूसरे स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का अनुपालन कराने के लिए उन्होंन अफसरों को निर्देश दिया।