आगामी कुंभ में धार्मिक आयोजनों के साथ प्रदेश और देश की संस्कृति की झलक की भी धूूम रहेगी। कुंभ के दौरान धार्मिक, पौराणिक और आध्यात्मिक विषय पर कार्यक्रम होंगे। इसमें स्थानीय संस्कृति, प्रदेश और राष्ट्रीय संस्कृति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक, कवि सम्मेलन और भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।शनिवार को मेला नियंत्रण भवन में मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कुंभ तैयारियों को लेकर बैठक की गई। बैठक में प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक आयोजन के लिए गठित समिति के पदाधिकारी और नमामि गंगे की टीम मौजूद रही। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी के लिए अभी से विस्तृत रूपरेखा तैयार कर ली जाए। उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि संस्कृति विभाग से विस्तृत रूपरेखा मांगी जाएगी। बैठक में नगर आयुक्त जय भारत सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल, नोडल अधिकारी मीडिया मनोज श्रीवास्तव मौजूद रहे।