अमृतसर के चबाल रोड में नए शिवाला का शुभारंभ किया गया। सिद्धेश्वर महादेव शिवालय के नाम से इस शिवालय का शुभारंभ श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर मनकामनेश्वर गिरी जी महाराज की ओर से किया गया। इस मौके पर बलिदान फोर्स के मुख विवेक सागर सग्गू और अश्विनी शर्मा ने और मंदिर कमेटी की टीम ने आए हुए संतों का इस मौके पर स्वागत किया। इस मौके पर पंजाब के उपमुख्यमंत्री श्री ओमप्रकाश सोनी विशेष तौर पर पहुंचे कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। विवेक सागर सग्गू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिवालय की नीव फरवरी माह में रखी गई थी। जिसका शुभारंभ आज श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर मनकामेश्वर गिरी जी महाराज के कर कमल द्वारा किया गया है। इस मौके पर महामंडलेश्वर मनकामेश्वर गिरी जी महाराज ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि समाज में इस प्रकार के अच्छे कार्य होते रहने चाहिए ताकि युवा पीढ़ी नसों से दूर रहकर भगवान की सेवा में तत्वार्थ रहे। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में बढ़ रही भ्रांतियां को भी दूर करने की जरूरत है ताकि युवाओं को सही रास्ते पर दिखाकर चलाया जा सके। इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मोके पर मंदिर कमेटी के अश्वनी शर्मा , मनीष शर्मा , रवि शर्मा , तिरलोक सिंह , मिंटू शर्मा , विशाल शर्मा , अमनदीप सिघ , डॉक्टर हैप्पी शुगल , विशाल भल्ला , सनी, आदि ने सेवा की और आये हुए गणमान्य लोगो को सन्मानित किया।