गिरिराज सिंह ने कहा कि साधु-संतों से अपील करूंगा कि अब मठ मंदिर छोड़ें और गांव-गांव जाकर लोगों में अलख जगाएं। अगर साधु-संत मठ मंदिर से नहीं निकलेंगे तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव जैसे नेता सनातन धर्म को बचने नहीं देंगे। अखिलेश यादव आज से हिंदुओं को गाली नहीं दे रहे हैं।

Union Minister Giriraj said: Words Shahi and Peshwai should not be used in Mahakumbh

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अखाड़ा परिषद और साधु संतों की मांग को जायज बताया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में शाही और पेशवाई शब्द का प्रयोग नहीं होना चाहिए। संतों ने जो शाही और पेशवाई शब्द हटाने की मांग की है, यह 200 फीसदी सही है। गिरिराज ने यह बातें शुक्रवार शाम सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि अगर कोई आपके घर पर कब्जा कर ले और जब आप शक्तिशाली होकर फिर से पर कब्जा प्राप्त करें तो उसके चिह्नों को मिटाएंगे या नहीं। मुगल और अंग्रेज आक्रांता थे। दोनों ने ही हमें लूटा,न केवल लूटा बल्कि लूट कर औरंगजेब रोड और बाबर रोड नाम भी रख दिया।केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि आजादी के बाद देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू को गुलामी के सभी ऐसे पद चिह्नों को मिटा देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया, ताकि तुष्टिकरण की राजनीति करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand