आजाद हिंद फौज के संस्थापक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विभिन्न संगठनों ने उनका भावपूर्ण स्मरण किया। इस मौके पर शिक्षण संस्थानों में निबंध, पोस्टर प्रतियोगिताएं हुई और रैली निकाली गई। वक्ताओं ने कहा कि नेताजी देश की आजादी के महानायक थे।उत्तराखंड संस्कृत विवि में नेताजी की जयंती पर ई संगोष्ठी हुई। अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो. देवी प्रसाद त्रिपाठी ने की। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रमुख युद्धवीर ने नेताजी के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान को याद किया। इस दौरान कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी, डा. लक्ष्मी नारायण जोशी, डा. धीरज शुक्ल, डा. प्रकाश पंत, श्रीप्रकाश चंदोला समेत कई अध्यापक मौजूद रहे।एसएमजेएन पीजी कॉलेज में जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई। पोस्टर प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना की पचास स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि नेताजी का पराक्रम एवं कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं। प्रतियोगिता में शालिनी सिंह, बीए तृतीय ने प्रथम स्थान, हर्षिता पोखरिया ने द्वितीय, रूपाली व गौरव बंसल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर में जयंती मनाई गई। प्रधानाचार्य अजय सिंह ने कहा कि नेताजी का देश के स्वतंत्रता में अत्यधिक योगदान रहा है। छात्र-छात्राओं ने भाषण, गीत एवं कविताओं के माध्यम से नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। नवनीत कुमार, अर्जुन, कृष्ण गोपाल, नीलम जोशी उपस्थित रहे। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर दो भेल रानीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने जयंती मनाई। निबंध, स्लोगन एवं कविता प्रतियोगिता भी हुई। विद्यालय से सेक्टर 2, ज्वालापुर, शास्त्री नगर बीएचएल से होते हुए रैली निकाली गई। जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन को दर्शाया गया। प्रधानाचार्य नरेश कुमार, रामप्रकाश एवं कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान, आचार्य प्रवीण कुमार, मोहित कुमार, आयुष चौहान, ज्योति पाल, अंजली पाल एवं संजय गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे।
