लक्सर नगर में इस बार होगा रामलीला का 87वां महोत्सव। अमर उजाला डिजिटल के लिए संवाद से अशवनी कुमार शर्मा की रिपोर्ट। 28 सितम्बर को दोपहर बारह बजे निकलगी शोभायात्रा। 28 सितम्बर को रात आठ बजे होगा उद्घाटन कार्यक्रम। 4 अक्टूबर को निकलेगी राम बारात। 110 बैंडबाजों वाले रहेंगे राम बारात में शामिल। रामलीला कमेटी के सदस्य और रामभक्त कर रहे लोगों से रामलीला मंचन देखने की अपील।