उत्तरकाशी। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में टनल पार्किंग का निर्माण होगा। जिला प्रशासन ने गंगोत्री धाम में जहां टनल पार्किंग के निर्माण के लिए प्रारंभिक तौर पर प्रस्तावित एलाइनमेंट को अनुमोदन के लिए शासन को भेज दिया है, वहीं यमुनोत्री क्षेत्र में एनएचआईडीसीएल और जिला प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण की संभावना तलाशी है। दरअसल चारधाम यात्रा को देखते हुए गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में टनल पार्किंग बनाए जाने पर लंबे समय से विचार किया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल को शुरुआती सर्वेक्षण, स्थल चयन व डीपीआर निर्माण की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। योजना के तहत गंगोत्री धाम के प्रवेश द्वार के निकट डबल ट्यूब की टनल की लंबाई 263 मीटर होगी और प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक टनल के निर्माण पर 160 करोड़ खर्च होंगे। उधर, बृहस्पतिवार को एनएचआईडीसीएल और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जानकीचट्टी क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण कर टनल पार्किंग निर्माण की संभावनाएं तलाशी।