बुधवार को सीडीओ ने जागेश्वर धाम पहुंचकर स्थानीय व्यापारियों और पुजारियों के साथ बैठक कर कहा कि श्रावणी मेले के दौरान जागेश्वर पूर्ण रूप से पॉलीथिन मुक्त रहेगा। जागेश्वर धाम को ईको फ्रेंडली बनाने की पहल शुरू हो चुकी है। मंदिर में प्रसाद के लिए प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। श्रद्धालुओं को जूट या कपड़े के थैलों में ही प्रसाद अथवा अन्य सामान देना होगा। प्रतिबंधित पॉलीथिन पर सामान बेचते हुए पकड़े जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि इस धाम की पवित्रता और महिमा को देखते हुए यहां पर सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान पर सख्ती से पाबंदी लगाई जाएगी। उन्होंने जागेश्वर में खुले में धूम्रपान करने वालों का चालान करने के पुलिस को निर्देश दिए।