महासू देवता मंदिर प्रबंधन समिति हनोल की बैठक में विकास के कई प्रस्ताव पारित किए गए। सदस्यों और देवता की परंपरागत व्यवस्था से जुड़े स्थानीय हक हकूकधारी एवं कारसेवकों से चर्चा के बाद समिति ने 12 प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई। कहा गया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धाुलुओं की सुविधाओं में इजाफा होगा। साथ ही मंदिर परिसर के बाहर पशु बलि पर पूरी तरह से रोक रहेगी। समिति ने प्रभावित ग्रामीणों के विस्थापन के लिए उचित मुआवजा देने की भी मांग की।