नगर कोतवाली क्षेत्र में एक फक्कड़ बाबा की बुधवार देर रात पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फक्कड़ बाबा की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।नगर कोतवाली क्षेत्र के सप्तऋषि चौकी क्षेत्र में त्रिदंडी आश्रम के बाहर एक बैंच पर पिछले दो माह से एक फक्कड़ बाबा रह रहा था। बृहस्पतिवार की सुबह सप्तऋषि के पार्षद अनिल मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी कि एक फक्कड़ बाबा बैंच पर पड़ा हुआ है। उसके सिर पर चोट के निशान हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। काफी देर तक भी कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय का कहना है कि शव की शिनाखत कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि फक्कड़ बाबा के सिर पर पत्थर से वार किया गया था।दूर तक बहा हुआ था खून
घटनास्थल पर काफी दूर तक खून बहा हुआ था। बैंच पर भी खून के छींटे लगे हुए थे। इसके साथ ही जमीन पर बहे खून पर मिट्टी डाली हुई थी।
लाइट होती तो लग जाता सुराग
जिस जगह पर घटना हुई है उस जगह पर त्रिदंडी आश्रम का सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। विद्युत पोल पर लाइट न होने के कारण सीसीटीवी में घटनाक्रम कैद नहीं हो सका।
