हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ा तो इनकी गति थम-सी गई। रविवार सुबह से ही स्थिति यह थी कि नेपाली फार्म से शिवपुरी पहुंचने में तीन घंटे लग गए। हाईवे पर दबाव बढ़ने पर वाहनों को नेपाली फार्म से भानियावाला, नरेंद्रनगर होते हुए ऋषिकेश भेजा गया। गलियों के अंदर भी बाहरी राज्यों के वाहन घुस गए।
सुबह 8 बजे से नेपाली फार्म पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के पर्यटकों के वाहन भानियावाला के लिए परिवर्तित किए गए। भानियावाला से ये वाहन रानीपोखरी होते हुए ऋषिकेश पहुंचे। कई पर्यटकों को शिवपुरी, कौडियाला, गरुड़चट्टी राफ्टिंग के लिए जाना था। इन पर्यटकों के वाहनों को पुलिस ने नटराज चौक से भद्रकाली की ओर से भेज दिया।
पूर्वाह्न 11 बजे नटराज चौक पर चारों ओर से वाहनों की कतारें लग गईं। जिन वाहनों को आगे ढालवाला, भद्रकाली भेजा गया था वे आगे नहीं बढ़ पाए। इससे नटराज चौक से ब्रह्मानंद मोड़, तपोवन तक जाम जैसी स्थिति हो गई। ऐसे में पुलिस को भानियावाला की ओर से डायवर्ट किए गए वाहनों को बड़कोट बैंड से नरेंद्रनगर भेजना पड़ा। उसके बाद स्थिति में कुछ सुधार हुआ। वाहन नरेंद्रनगर होकर ऋषिकेश और शिवपुरी, कौडियाला पहुंचे। जिन पर्यटकों ने होटल बुक किए थे वे होटलों में देरी से पहुंचे। कई पर्यटक गूगल मैप के सहारे अपने वाहनों को लेकर गलियों के अंदर तक पहुंच गए।
——
सुबह से ही हाईवे पर वाहनों दबाव होने के कारण बाहरी राज्यों के वाहनों को नेपाली फार्म से भानियावाला के लिए परिवर्तित किया गया था। नटराज चौक से तपोवन के मध्य जाम जैसी स्थिति होने के कारण भानियावाला भेजे गए वाहनों को बड़कोट बैंड से नरेंद्रनगर की ओर डायवर्ट किया गया। – अनवर खान, यातायात प्रभारी