हरिद्वार। चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र ऋषिकुल मैदान में निरंजनी अखाड़े की तरफ से यात्रियों को प्रतिदिन भोजन कराया जाएगा। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट और निरंजनी अखाड़े के सहयोग से पंजीकरण केंद्र पर प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज और महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद ने एडीएम पीएल शाह, एसडीएम अजयवीर सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल के साथ पहले दिन यात्रियों में भोजन बांटा। पहले दिन करीब 4 हजार पैकेट भोजन यात्रियों में वितरित किए गए। वहीं, पंजीकरण केंद्र में 10 कूलर की व्यवस्था भी श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने की। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि देवभूमि में आने वाले यात्री हमारे अतिथि हैं। सनातन के इन संवाहकों की सेवा यहां के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जब भी देवभूमि में हमारी आवश्यकता होती है, तब मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट सबसे अगली पंक्ति में खड़ा होता है।

काशी से लौटे श्रीमहंत ने कहा कि यहां देशभर के विभिन्न प्रदेशों से बड़ी संख्या में यात्री आते हैं। सुबह 11 बजे से लंगर शुरू होगा और जब तक यात्री पंजीकरण केंद्र पर आते रहेंगे तब तक जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand