चारधाम यात्रियों के फर्जी पंजीकरण मामले में चार एजेंटों को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, फर्जी पंजीकरण की मास्टरमाइंड महिला पहले से जालसाजी के मामले में हरिद्वार जेल में बंद है। कोतवाली पुलिस उसे पूछताछ के लिए बी वारंट पर विकासनगर लाने की तैयारी कर रही है।