Dhamma followers took out a yatra and gave a message of peace.

काशीपुर। डॉ. आंबेडकर पार्क जन कल्याण सेवा समिति भोगपुर की ओर से बुद्ध पूर्णिमा पर धम्म शांति संदेश पद यात्रा का आयोजन किया गया। बृहस्पतिवार को बौद्ध भिक्षु महेंद्रपाल भंते ने त्रीशरण पंचशील का संकल्प दिलवाकर द्रोण सागर से धम्म शांति संदेश पद यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान धम्म उपासक एवं उपासिकाएं सफेद कपड़ों में कतारबद्ध होकर हाथ में पंचशील का ध्वज लिए हुए बुद्धं शरणं गच्छामि का उच्चारण करते हुए चल रहे थे। बुद्ध की विशाल झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand